राजापेठ चौक पर धुमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न
युवा स्वाभिमान पार्टी के सूरज मिश्रा का उपक्रम
युवा स्वाभिमान पार्टी के अंबापेठ प्रभाग अध्यक्ष सूरज मिश्रा द्वारा 15 ऑगस्ट 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बजरंग टेकडी राजापेठ में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम 50 साल से किया जा रहा है । मिश्रा परिवार मे 26 जनवरी और 15 अगस्त को हर साल दो दिन राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देने की परंपरा शुरू है । बजरंग टेकडी पर हर साल अलग-अलग गणमान्य व्यक्तियों को झंडा फहराने का सम्मान दिया जाता है । इस वर्ष यह सम्मान सूरज मिश्रा को दिया गया और उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इसी बीच सुरज मिश्रा ने अपने भाषण मे कहा की 77 साल से देश की आजादी का जश्न मनाना स्कूल, महाविद्यालय और सरकारी दफ्तर तक ही सीमित था और बाकी की जनता 15 ऑगस्ट की छुट्टी पर घर पर ही बैठती थी लेकीन सरकार द्वारा देश की आजादी की 77वी वर्षगांठ पर विगत 13 ऑगस्ट से शुरू किये गये हर घर तिरंगा अभियान और विगत एक वर्ष से चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के चलते देश के हर नागरिक ने हर घर तिरंगा अभियान मे बड-चढ कर हिस्सा लिया और अपने घर पर ध्वजारोहण किया और अमरावती शहर को लाईटिंग से दुल्हन की तरह सजाया गया ऐसा कहकर सरकार का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम ठीक सुबह 7.30 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ । इस मौके पर मोहल्ले के 250 स्कूली छात्रों स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर राष्ट्रगान गाया. बाद में कार्यक्रम के आयोजक सूरज मिश्रा और श्रीमती शर्मिला मिश्रा ने छात्रों को नोटबुक, पेन, पेंसिल, बूंदी के लड्डू और चॉकलेट बांटे और फिर राजापेठ चौक पर भव्य मंच पर कु. सोनाली संतोष साबळे ने भारत माता कि वेशभूषा धारण कर सिंह के साथ आकर्षक झांकी साकार की गयी और डीजे बजा कर नाच-गानो के साथ देशभक्ती नारो उद्घोष से पुरा राजापेठ चौक गुंजायमान होता रहा । इसी कार्यक्रम मे काली माता मंदिर के १००८ पिठाधीश्वर संत श्री शक्ती महाराज व राजापेठ पोलीस निरीक्षक मा. सीमा दातरकर व समाजसेवक पवन जाजोदिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।